लाडली बहनों की होने जा रही बल्ले-बल्ले, अब खातों में 1-1 लाख रुपये डालने की योजना हो रही तैयार,ऐसे मिलेगी सौगात

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Jan, 2026 11:54 PM

plan underway to deposit 1lakh into accounts of ladli behna scheme beneficiaries

मध्य प्रदेश में चलाई जा रही लाडली बहना योजना प्रदेश के महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।  जरुरतमंद महिलाओं का इस योजना से काफी भला हो रहा है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है।

(भोपाल): मध्य प्रदेश में चलाई जा रही लाडली बहना योजना प्रदेश के महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।  जरुरतमंद महिलाओं का इस योजना से काफी भला हो रहा है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। अब लाडली बहनों के खातों में जल्दी ही 1-1 लाख रुपए आ सकते हैं। दरअसल ये रकम लाड़ली बहनों को गाय पालने के लिए दी जाएगी।

गौपालन योजना से जोड़कर आय में बढ़ौतरी का है प्लान

लाडली बहनों को अब गौपालन योजना से जोड़कर उनकी आय में बढ़ौतरी करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए यह योजना पर प्रदेश का पशुपालन विभाग काम कर रहा है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों को गौपालन से जोड़ा जाएगा। इसके तहत सभी पात्र महिलाओं को गाय खरीदने के लिए 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

राज्य सरकार को लाभ, दूध उत्पादन लक्ष्य भी होगा पूराइस योजना से राज्य सरकार को भी फायदा होने वाला है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में दूध के उत्पादन बढ़ोत्तरी का लक्ष्य पूरा होने के साथ ही अर्थव्यवस्था को भी  मजबूती मिलेगी। पशुपालन विभाग की इस योजना का आगामी बजट में ऐलान किया जा सकता है।

पशुपालन विभाग लाड़ली बहना गौपालन योजना का खाका तैयार कर रहा

पशुपालन विभाग लाड़ली बहना गौपालन योजना का खाका तैयार कर रहा है। इस योजना के मुताबिक लाड़ली बहनों को अनुदान पर गाय दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार एससी,एसटी वर्ग की महिलाओं को 33 प्रतिशत अनुदान तो सामान्य और ओबीसी वर्ग की लाडली बहनों को 25 फीसदी अनुदान देगी। लिहाजा अगर सब कुछ सही रहा तो गौपालन योजना लाडली बहनों के लिए तो किस्मत बदलने वाली होगी, दूसरी ओर राज्य की दूध जरुरतें भी पूरी होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!