अपराध: वारदात की नियत से इलाके में घूम रहे 3 बदमाश गिरफ्तार, हथियारों का अवैध जखीरा भी बरामद

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Mar, 2023 05:03 PM

police arrested 3 accused with large weapons in morena

कैलारस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कॉम्बिंग गश्ती के दौरान वारदात की नियत से घूम रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ ही हथियारों का बड़ा जखीरा बदमाशों से बरामद किया है।

कैलारस (जुनैद पठान): इनामी और फरारी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष कॉम्बिंग गश्त (special combing force) रवाना किया गया था। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना चिन्नोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना चिन्नोनी के सहायक उप निरीक्षक धीरज सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि होरावरा गांव के बीहट में कुछ लोग वारदात करने की नियत से अवैध हथियारों के साथ जाते हुये देखे गये हैं। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौड़ को अवगत करवाया गया।

PunjabKesari

गिरफ्तारी के साथ हथियार बरामद 

मुखबिर सूचना की तस्तीक के लिए थाना प्रभारी चिन्नोनी द्वारा थाना चिन्नोनी के समस्त बल के साथ ग्राम होराबरा के बीहड में सर्चिंग अभियान चलाकर वारदात की नियत के रात्रि में घूम रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध हथियार जब्त किए हैं। जब्त किये गये अवैध हथियारों में एक डबल बेरल टोपीदार बन्दूक, एक सिंगल बेरल टोपीदार बन्दूक और एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर का मय जिन्दा राउण्ड व टोपीदार बन्दूक का बारूद शामिल है।

PunjabKesari

आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस!  

गिरफ्तार किये गये आरोपीगणों के खिलाफ चिन्नोनी थाने में अप.क्र. 36/23 धारा 25/27 आयुद्ध अधि., अप.क्र. 37/23 धारा 25/27 आयुद्ध अधि., अप.क्र. 38/23 धारा 25/27 आयुद्ध अधि. का पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में थाना चित्रोनी थाना प्रभारी अविनाश सिंह, एवं थाना स्टाफ सहित सराहनीय भूमिका रही। इससे पहले मुरैना एसपी आशुतोष बागरी, एएसपी राय सिंह नरवरिया और अनुविभागीय अधिकारी संजय कोच्छा के निर्देशन में फरारी काट रहे आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे।    

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

327/3

India

Australia are 327 for 3

RR 3.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!