बाबा महाकाल की सवारी में पहली बार पुलिस बैंड देंगा प्रस्तुति, CM बोले- उज्जैन में रचा जाएगा इतिहास

Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2024 05:55 PM

police band will perform for the first time in baba mahakal s procession

आज सावन के दूसरे सोमवार में उज्जैन में बाबा महाकाल जनता की हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे...

उज्जैन (विशाल सिंह) : आज सावन के दूसरे सोमवार में उज्जैन में बाबा महाकाल जनता की हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान बाबा महाकाल चांदी की पालकी में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में और हाथी पर श्री मनमहेश के स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकलेंगे।  लेकिन इस बार बाबा की सवारी में खास बात यह होगी कि इस सवारी में 350 पुलिस जवानों के टुकड़ी मधुर बैंड की प्रस्तुती देंगे। सीएम मोहन यादव ने इसे लेकर कहा कि आज उज्जैन में इतिहास रचेगा।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज बाबा श्री महाकाल की सवारी में 350 जवानों के पुलिस बैंड सुमधुर प्रस्तुती देकर सवारी की गौरव और शोभा को बढ़ाएंगे। डॉ यादव ने कहा, "हमने मध्य प्रदेश के हर जिले में एक पुलिस बैंड के गठन का निर्णय लिया था। आज पुलिस बैंड के प्रशिक्षण का आखिरी दिन है और वे बाबा महाकाल की सवारी' में भाग लेकर अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे।

आज उज्जैन में इतिहास रचा जाएगा जब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अपने वाद्य यंत्रों के साथ बाबा महाकाल की सवारी' में भाग लेंगे...मैं जनता से अद्भुत पल के सहभागी होने की अपील करता हूं..."

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!