काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए रिजर्व सीट पर राजनीति- ओवैसी ने ट्वीट कर उठाए सवाल

Edited By Jagdev Singh, Updated: 17 Feb, 2020 12:49 PM

politics reserve lord shiva kashi mahakal express  owaisi questions tweet

काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए रिजर्व सीट काे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पीएमओ को ट्वीट कर ट्रेन में सीट पर शिव मंदिर बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने संविधान की एक कॉपी को भी अटैच किया...

इंदाैर: काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए रिजर्व सीट काे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पीएमओ को ट्वीट कर ट्रेन में सीट पर शिव मंदिर बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने संविधान की एक कॉपी को भी अटैच किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

उत्तर प्रदेश के काशी और मध्य प्रदेश के उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्याेतिर्लिंग तीर्थस्थलाें काे जाेड़ने वाली आईआरसीटीसी की निजी ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस सोमवार सुबह इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उज्जैन और इंदौर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्वागत भजन गाकर किया गया। ट्रेन के काेच बी5 में सीट नंबर 64 काे बाबा महाकाल के लिए आरक्षित रखा गया है। लाेगाें काे इसकी जानकारी रहे, इसके लिए सीट पर मंदिर बनाया है। ऐसा पहली बार है, जब किसी भगवान के लिए सीट आरक्षित की गई है। ट्रेन में भक्ति संगीत, हर कोच में दो निजी गार्ड और केवल शाकाहारी भोजन मिलेगा। ट्रेन के इंदौर पहुंचने पर भक्तों ने भजन गाकर स्वागत किया। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, बीना, भाेपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंची। इस ट्रेन के हर कोच में 5 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ट्रेन मेंं कुल 1080 सीट हैं। न्यूनतम किराया 1629 रु. है। यह ट्रेन आम जनता के लिए 20 फरवरी से शुरू होगी।

यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसके दो रूट रहेंगे। सुल्तानपुर-लखनऊ रूट पर सप्ताह में दो दिन और प्रयागराज रूट पर सप्ताह में एक दिन चलेगी।

प्रयागराज रूट : हर रविवार दोपहर 3.15 बजे वाराणसी से चलेगी और सोमवार को सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर से सोमवार सुबह 10.55 बजे चलेगी और मंगलवार को सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
यहां-यहां रुकेगी: उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर, इलाहबाद

सुल्तानपुर-लखनऊ रूट : वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस हर मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे वाराणसी से चलेगी और क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

बुधवार और शुक्रवार को यह इंदौर से सुबह 10.55 बजे चलेगी और क्रमश: गुरुवार और शनिवार को सुबह 6 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
यहां-यहां रुकेगी: आने व जाने के दौरान उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर और सुल्तानपुर।

ट्रेन में यह सुविधा होगी

ट्रेन में इंदौर का पोहा, काशी की कचौरी, पूड़ी-भाजी और भोपाल के आलूबड़े का स्वाद यात्री ले सकेंगे।
ट्रेन में 120 दिन की एडवांस बुकिंग करवाई जा सकेगी।
चार्ट तैयार होने के बाद व ट्रेन के चलने से 5 मिनट पहले भी स्टेशन पर आरक्षण केन्द्र से सीट बुक हो सकेगी।
यात्री का 10 लाख रुपए का बीमा होगा
नेत्रहीन यात्रियों के लिए ब्रेनलिपि में सीट नंबर रहेगा।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!