धाम नहीं सेक्स का अड्डा! अनैतिक गतिविधियों से अधिकारियों का कनेक्शन के आरोप, जांच की उठी मांग

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2026 02:36 PM

pradeep ahirwar demanded that the chief minister order an inquiry into the anand

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र स्थित आनंदपुर धाम विवादों से घिरता नजर आ रहा है। आनंदपुर धाम से जुड़े मामले अब केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहे, बल्कि इसके संचालकों...

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र स्थित आनंदपुर धाम विवादों से घिरता नजर आ रहा है। आनंदपुर धाम से जुड़े मामले अब केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहे, बल्कि इसके संचालकों पर दलित-आदिवासी समाज की महिलाओं, युवक यौन शोषण, उनकी जमीनों पर कब्जे और संगठित अपराध जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने गुरुवार को एक बार फिर सरकार पर जमकर निशाना साधा और धाम में अनैतिक गतिविधियों जैसे गंभीर आरोप लगाए।

वीडियो...

प्रदीप अहिरवार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से आनंदपुर धाम में चल रही अनैतिक गतिविधियों की जांच की मांग की। उन्होंने कई सवाल दागते हुए कहा कि अशोकनगर कलेक्टर को हटाने भर से आनंदपुर धाम पर लग रहे आरोप खत्म नहीं हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि दलित आदिवासियों की जमीन जिस पर धाम के ट्रस्ट ने कब्जा किया हुआ है, वे उनको कब वापस मिलेगी। धाम में धर्म और आस्था के नाम पर सैक्स स्कैंडल जो चल रहा था वो उस पर कब कार्रवाई होगी। धाम के अंदर जो पुरुषों और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है, वो कब खत्म होगा।

ये भी पढ़ें: आश्रम में महात्मा पर मासूम से रेप के आरोप! कांग्रेस बोली- यह ‘MP का डेरा सच्चा सौदा-2’ दलित बेटियों का हो रहा शोषण

अहिरवार ने आगे कहा कि वहां जो मानव तस्करी हो रही थी, उसका सच जनता के सामने कब आएगा। वहां काले धन को सफेद करने का जो धंधा चला है, वो कब जनता के सामने आएगा। उन्होंने पूछा कि इस धंधें में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कौन-कौन अधिकारी इससे जुड़े हैं वो जनता के सामने कब आएंगे ? इस सबकी जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन होना चाहिए।

अहिरवार ने अशोकनगर एसपी को हटाने की मांग की और आरोप लगाते हुए कहा कि आनंदपुर धाम के महंतों के खिलाफ थाने, कलेक्टर या तहसील में शिकायत होती है तो एसपी करोड़ों रुपए लेता है। उन्होंने कहा कि आनंदपुर धाम के पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। यही की निगाहें आपके न्याय पर टिकी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!