Edited By Devendra Singh, Updated: 19 Dec, 2022 06:54 PM

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार नान घोटाले की बात करती है और यही सरकार नान घोटाले में संलिप्त अधिकारियों को बचाने के लिए कोर्ट में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
राजनांदगांव (बसंत शर्मा): पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh) ने नान घोटाले (nan scam chhattisgarh) को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस (congress) पर निशाना साधा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार नान घोटाले की बात करती है और यही सरकार नान घोटाले में संलिप्त अधिकारियों को बचाने के लिए कोर्ट में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। दरअसल रमन सिंह (raman singh) एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 24-25 दिसंबर को भाजपा का एक बड़ा सम्मेलन राजनांदगांव में होने जा रहा है। जिसमें 24 को सभी प्रतिनिधिगण एक दिन शक्ति केंद्रों में जाएंगे और शक्ति केंद्रों के सदस्यों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। बीजेपी नेता रमन सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) सिर्फ आरोप लगाना जानती है। 4 साल बीत गए, पांच साल भी निकल जायेगा। सारे आरोप बेबुनियाद है। यह झूठ के आधार पर लगे हुए हैं।
भाजपा का 2 दिवसीय आयोजन
एक सवाल के जवाब में रमन सिंह ने कहा कि राज्यपाल तकनीकी जानकारी के लिए जिनसे भी मिलना है, मिलने जाएंगी। उन प्रकियाओं को वे ज्यादा समझती है। दरअसल रमन सिंह के क्षेत्र में भाजपा का 2 दिवसीय आयोजन 24 और 25 दिसम्बर को होने जा रहा है। जिसमें कार्यकर्ताओं को साधने और आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएंगी। लेकिन अब देखना यह है कि आखिरकार भाजपा कार्यकर्ताओं (bjp workers) को चार्ज करने में कितनी सार्धक साबित होगी।