Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Dec, 2024 02:19 PM
श्योपुर जिले में आने वाली विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर हो गया है
भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आने वाली विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर हो गया है, आपको बता दें कि रामनिवास रावत ने हारने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश दौरे से लौटने के बाद 2 दिसंबर को रामनिवास रावत के इस्तीफे को अनुशंसा के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया था। CM की अनुशंसा के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
रामनिवास रावत ने 12 दिन पहले अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि नया वन मंत्री कौन होगा? फिलहाल दो मंत्री इसके लिए सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, आपको बता दें कि पहले वन मंत्रालय की जिम्मेदारी नागर सिंह चौहान के पास थी और उनसे ही इस मंत्रालय को लेकर रामनिवास रावत को सौंपा गया था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय शाह भी यह विभाग चाहते हैं।
वहीं रामनिवास रावत को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चाएं तेज चल रही हैं, भाजपा उन्हें नई जिम्मेदारी दे सकती है। पार्टी रामनिवास रावत को किसी निगम मंडल का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकती है। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी, आपको बता दें कि रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विजयपुर उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए थे।