10 मार्च को रामराजा सरकार की निकलेगी शाही सवारी, सिंहासन पर विराजमान होकर भक्तों के साथ खेलेंगे होली
Edited By Vikas Tiwari, Updated: 09 Mar, 2023 05:09 PM

ओरछा में होली (holi) के पर्व पर राजा सरकार अपने परिवार के साथ दालान में झूले पर विराजमान हुए और यही से भक्तों (devotees) को दर्शन दे रहे हैं।
निवाड़ी (कृष्ण कांत बिरथरे): ओरछा में रामराजा सरकार (ramraja sarkar) की परंपरा के अनुसार होली (holi) के पर्व पर राजा सरकार अपने परिवार के साथ दालान में झूले पर विराजमान हुए और यही से भक्तों (devotees) को दर्शन दे रहे हैं। दरअसल भगवान राम (lord ram) को ओरछा में राजा के रूप में पूजा जाता है। विशेष तिथियों में भगवान गर्भ गृह से बाहर आकर अपनी प्रजा को दर्शन देते हैं। तीज के पर्व पर 10 मार्च को भगवान दालान में ही सिंहासन पर विराजमान होंगे और भक्तों के साथ होली खेलेंगे। इसके लिए पुजारियों ने राजशाही दौर की चांदी की पिचकारियों को साफ किया है और बड़े-बड़े पीतल के नाद में टेटसू के फूलों को चमकीला रंग तैयार किया है।
साल में 3 बार दालान से बाहर आते हैं रामराजा सरकार!
तहसीलदार मनीष जैन ने बताया कि वहीं 11 मार्च की सुबह चौथ को सुबह से भगवान फिर होली खेलेंगे और मंगला आरती के बाद गर्भगृह में चले जाएंगे यहां पर 3 दिन होली का पर्व मनाया जाता है। भगवान रामराजा सरकार साल में 3 बार दालान में आकर दर्शन देते हैं और भक्त सिर्फ इन्ही तिथियों पर मंदिर से अंदर से परिक्रमा कर पाते हैं।
Related Story

नाश्ता कर रहे लोगों की बेड़ई में अचानक निकला कॉकरोच, देखते ही निकल गई चीख

खेलते-खेलते मौत! घर में चली गोली, 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

दूषित पानी मामले में सरकार पर बरसे जीतू, बोले- सब कमीशन का खेल, 2200 करोड़ खर्च करके भी जहरीला पानी...

महाकाल दर्शन पर निकले श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्राले से टकराई, दो की मौत, पांच घायल

दिग्विजय सिंह ने त्रासदी के लिए इंदौर के मेयर और स्थानीय नेताओं को ठहराया दोषी, कहा- सख्त कार्रवाई...

नए साल पर महाकाल दर्शन करने आए भक्त पर ऐसे हुई कृपा, GRP हेड कांस्टेबल ने दूत बनकर बचाई जान, SP...

चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गला कटते ही तड़पते हुए जमीन पर गिरा

शराब के नशे में धुत्त एएसआई ने बाइक सवार को टक्कर मारी, 2 व्यक्ति घायल, मामला दर्ज

MP: सीहोर में चलती बाइक में भीषण धमाका, RDX ब्लास्ट की आशंका, बाइक सवार के उड़े चिथड़े

बाइक सवार पति-पत्नी को कुचलते हुए ले गया कंटेनर, भगवान ने फिर भी बचा लिया, हुआ चमत्कार