रेप के आरोपी ने सजा सुनते ही कोर्ट परिसर में खुद का काटा गला, हालत नाजुक

Edited By meena, Updated: 18 Sep, 2019 02:13 PM

rape accused strangled themselves in court complex on hearing of sentence

छतरपुर में एक दुष्कर्म के आरोपी ने 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मगंलवार को अदालत परिसर के अंदर जज के सामने अपना गला काट लिया।​​​​​​​ गला रेतने से घायल आरोपी को वहां पर मौजूद पुलिस और न्यायालय के स्टाफ ने इलाज के लिए जिला...

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में एक दुष्कर्म के आरोपी ने 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मगंलवार को अदालत परिसर के अंदर जज के सामने अपना गला काट लिया। गला रेतने से घायल आरोपी को वहां पर मौजूद पुलिस और न्यायालय के स्टाफ ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की गर्दन से अधिक खून बह जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसके चलते उसे मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार सागर जिले में बीना के रामप्रसाद अहिरवार का 33 वर्षीय बेटा ओमकार अहिरवार बीना रिफायनरी में जॉब करता है। तीन साल पहले सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से इस युवक की मुलाकात छतरपुर में सिविल लाइन थाने क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाली अजयगढ़ पन्ना की एक युवती से हुई। कुछ दिनों तक बातचीत चलने पर दोनों में प्रेस प्रसंग शुरू हो गया। इस दौरान युवक और युवती की एक-दो बार मुलाकाल हुई।

PunjabKesari

कुछ दिनों बाद दोनों में विवाद होने पर 2016 में युवती ने सिविल लाइन थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए मामला छतरपुर न्यायालय में पेश किया। कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद आरोपी ओमकार अहिरवार को जमानत मिल गई। तब से यह मामला छतरपुर न्यायालय में चल रहा था। ढ़ाई साल तक मामला न्यायालय में चलने के बाद मंगलवार की शाम इस मामले का चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश नोरिन निगम की कोर्ट ने फैसला दिया। इस मामले में फैसला देते हुए न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा के साथ 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सजा सुनते ही कोर्ट के अंदर बने कटघरे में खड़े दुष्कर्म के आरोपी ओमकार ने पहले से अपने साथ लिए धारदार चाकू से अपनी गर्दन पर तीन-चार बार प्रहार करते हुए खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया।

PunjabKesari

आरोपी द्वारा अपने ही ऊपर हमला करने की जानकारी लगते ही कोर्ट एवं परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही आरोपी के परिजनों और न्यायालय पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों ने घायल का इलाज किया। लेकिन उसकी हालत में सुधार न होने और लगातार हालत गंभीर होने पर मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!