Edited By meena, Updated: 08 Mar, 2023 04:32 PM

डेलनपुर गांव में तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत पर विधायक दिलीप मकवाना ने शोक संवेदना व्यक्त की
रतलाम(समीर खान): डेलनपुर गांव में तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत पर विधायक दिलीप मकवाना ने शोक संवेदना व्यक्त की। घटना की सूचना मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। इस बीच शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाने की जानकारी मिलने पर वह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। घटना को लेकर उनके द्वारा शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए और विधायक निधि से 10-10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
विधायक मकवाना ने मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से भी घटना के संबंध में चर्चा की और मृतक परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही। उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक तिवारी से घटना की विस्तृत जांच की बात कही गई। मकवाना द्वारा मृतक के परिजनों से चर्चा कर उन्हें भी सांत्वना दी।