सिंधिया ने प्रदेशवासियों से मांगी माफी, यूजर्स बोले- आ जाओ बीजेपी में

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Sep, 2019 12:21 PM

scindia apologized people state users said come to bjp

मप्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ट्ववीट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने क्षमा पर्व पर ट्वीट कर माफी मांगी है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे व्यवहार से मेरी किसी बात से आपको दुख पहुंचा हो या तकलीफ हुई तो मैं ह्रदय से...

भोपाल: मप्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ट्वीट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने क्षमा पर्व पर ट्वीट कर माफी मांगी है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे व्यवहार से मेरी किसी बात से आपको दुख पहुंचा हो या तकलीफ हुई तो मैं ह्रदय से क्षमाप्रार्थी हूं। सिंधिया के ट्वीट कर माफी मागंने के बाद एक यूजर्स ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने की सलाह दे डाली।

 

 

क्षमावाणी पर्व होता है
बता दें कि सिंधिया का यह ट्वीट क्षमावाणी पर्व को लेकर था। क्षमावाणी जैन धर्म का एक पर्व है। इसमें लोग रोजमर्रा की सारी गलतियों को भूल कर एक दूसरे से माफी मांगते हैं और एक दूसरे को माफ करते हुए लोग क्षमा पर्व को मनाते हैं। सिंधिया के इस ट्वीट के मायने भी जैन धर्म के लोगों के लिए थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके सियासी मायने निकाल कर सिंधिया को ट्वीट कर तरह-तरह की नसीहत देने लगे।

PunjabKesari

ट्विटर यूजर स्वतंत्र लिखते हैं कि अरे भैया कैसी बातें कर रहे, शर्मिंदा न करो कांग्रेस पार्टी में मुझे आपसे अच्छा नेता कोई नहीं लगता है, मैं आपको ह्रदय से सम्मान करता हूं और आपका प्रशंसक भी हूं।

PunjabKesari

संदेश शेट्टी नाम के यूजर सिंधिया को सलाह देते हैं कि बस आ जाओ बीजेपी में।

PunjabKesari

यूजर किसान भाई लिखते हैं कि आपने एक बार पूजा का नारियल सड़क पर फेंका था...उसके लिए माफी कदापि नहीं.

PunjabKesari

राहुल वरद लिखते हैं कि सही आदमी गलत पार्टी में। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!