Edited By meena, Updated: 07 Mar, 2025 08:25 PM

सीधी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है...
सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बाद में पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बहरी थाना अंतर्गत सिहौलिया थाना के बहरी गांव की है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों को जानने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 34 वर्षीय मृतक सिहोलिया थाना बहरी का रहने वाला था। उनसे अपनी 30 वर्षीय पत्नी की गर्दन पर धारदार टागी से कई बार किए। पत्नी की मौत के बाद वह स्वयं कमरे के अंदर पहुंचा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही मामले की जानकारी बहरी पुलिस को हुई तत्काल बहरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच विवेचना कर रही है।
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा ने बताया गया कि आये दिन झगड़ा होता था जिसके कारण घटनाक्रम को अंजाम दिया होगा। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।