सतना में मासूम की हत्या पर बोले शिवराज, 'कमलनाथ जी आपने मेरा MP बर्बाद कर दिया'

Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Aug, 2019 12:33 PM

shivraj singh attacks on cm kamalnath

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर मासूम का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामना आया है। जिले में इस प्रकार की यह तीसरी घटना है कुछ ही दिनों पहले भोपाल में भी ऐसा मा...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर मासूम का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामना आया है। जिले में इस प्रकार की यह तीसरी घटना है कुछ ही दिनों पहले भोपाल में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, प्रदेश में लगातार हो रही इस प्रकार की घटना को लेकर अब पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार हो रही ऐसी वारदातों को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है ‘सरकार अब तो आंखें खोलो, कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे, कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया।
 


कमलनाथ जी, मेरा प्रदेश एसा नहीं था...
शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे’ शिवराज ने आगे लिखा है कि 'क्या आमजन, क्या पत्रकार, क्या पुलिस! सब डरे हुए हैं। अपराधी खुलकर खेल रहे हैं। इंदौर में पत्रकार को चाकू के दम पर लूट लिया गया। चारों तरफ हाहाकार मचा है। अपराधियों में कानून का जरा भी भय नहीं रह गया है। कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया'।

PunjabKesari, Satna, school student, kidnapping, murder, accused arrested, police, Shivraj Singh, Kamal Nath, Congress, Madhya Pradesh, Punjab Kesari


ये है पूरा मामला…
दरअसल शुक्रवार के दिन जिले के चोरहटा गांव में 13 वर्षीय मासूम विकास का स्कूल से लौटते समय अपहरण कर लिया था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी निशानदेही पर बंशीपुर गांव के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया। एक आरोपी अब भी फरार है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!