Edited By Desh sharma, Updated: 02 Dec, 2025 09:52 PM

टीकमगढ़ में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है, कोतवाली थाना प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल लोकायुक्त टीम को धक्का देकर भागे रिश्वतखोर आरक्षक के साथ टीआई पर भी एसपी ने एक्शन लिया है।
(टीकमगढ़): टीकमगढ़ में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है, कोतवाली थाना प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल लोकायुक्त टीम को धक्का देकर भागे रिश्वतखोर आरक्षक के साथ टीआई पर भी एसपी ने एक्शन लिया है। लोकायुक्त सागर की ओर से टीआई बृजेन्द्र चौसरिया और आरक्षक पंकज यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिस पर एसपी ने एक्शन लेते हुए टीआई और आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
आपको बता दें कि 27 नवंबर को टीकमगढ़ कोतवाली थाने के आरक्षक पंकज यादव को रिश्वत लेते रंगेहाथों धरा था। आरक्षक पंकज यादव अपनी कार में बैठकर फरियादी से रिश्वत ले रहा था, लेकिन इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उसे दबोचना चाहा तो पंकज धक्का देकर फरार हो गया था।
टीआई और आरक्षक पर 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत सागर लोकायुक्त को मिली थी जिस पर सागर लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी।