ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रेन रोककर प्रदर्शन

Edited By kamal, Updated: 15 Jul, 2018 06:19 PM

stop the train with other demands including stoppage

मध्यप्रदेश के इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर सभी मुख्य रेल गाडिय़ों का नियमित स्टॉपेज बनाये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आज पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर सभी मुख्य रेल गाडिय़ों का नियमित स्टॉपेज बनाये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आज पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे सलाहकार समिति इंदौर के सदस्य और कांग्रेस नेता कमलेश खंडेलवाल ने प्रदर्शन की अगुवाई करते हुये कहा कि वे दो वर्षों से शांति प्रिय प्रदर्शन कर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने और सभी मुख्य ट्रेनों का नियमित स्टॉपेज दिये जाने की मांग कर रहे हैं।
PunjabKesari
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हजारो यात्री हाथो में तखदिया लिए नारेबाजी करते रहे। खंडेलवाल ने कहा इंदौर की बढ़ता जनसंया घनत्व और क्षेत्रफल के चलते इंदौर में मुख्य रेलवे स्टेशन के अलावा एक दूसरा रेलवे स्टेशन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके फलस्वरूप यात्रियों की सुविधा के दृष्टिकोण से उन्हें रेल पकडऩे के लिये कम दूरी तय करना होगा। इससे मुख्य रेलवे स्टेशन का भार भी कम होगा और आपाधापी से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। पश्चिम रेलवे इंदौर के जनसंपर्क अधिकारी ने पूछे जाने पर कहा रेल रोकने वाले प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जायेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!