Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Aug, 2024 10:05 PM
बैतूल जिले में सदर इलाके में जहर खाकर गुरुवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सदर इलाके में जहर खाकर गुरुवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली, तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया छात्रा इंदौर से बैतूल पहुंची थी, प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश शिक्षक हैं और उनकी पत्नी कुसुम शिक्षिका हैं, दंपति की बेटी ने जहर खा लिया इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
छात्रा इंदौर में पढ़ती थी बुधवार की रात को छात्रा इंदौर से आई थी और कमरे में सोने चली गई। जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिजन पहुंचे इसके बाद छात्रा उल्टियां करने लगी जब उससे पूछा गया तो उसने सल्फास की गोलियां खाने की जानकारी दी। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उस ने दम तोड़ दिया ,आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।