Edited By suman, Updated: 03 Jun, 2019 05:04 PM

धार कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने घर में सो रही 25 दिन की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ता उसे मुंह में भरकर ले जाने लगा। बच्ची के परिजन रोने की आवाज सुनकर दौड़े और कुत्ते से किसी तरह बच्ची को बचाया। इसके बाद इलाज के लिए नवजात को जिला...
भोपाल: धार कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने घर में सो रही 25 दिन की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ता उसे मुंह में भरकर ले जाने लगा। बच्ची के परिजन रोने की आवाज सुनकर दौड़े और कुत्ते से किसी तरह बच्ची को बचाया। इसके बाद इलाज के लिए नवजात को जिला अस्पताल लाया गया। जहां, स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया।

कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने कुत्ते को घेर लिया और पीट-पीट कर उसे मार डाला। बच्ची के के पिता पूनम ने बताया कि पत्नी संजा के साथ आंगन में काम कर रहा था। धूप होने से बच्ची को चारपाई (खटिया) पर सुलाया था। अचानक पागल कुत्ता अंदर घुसा और बच्ची को मुंह में भर लिया। बच्ची की आवाज सुनकर सभी दौड़ पड़े। अगर समय पर बच्ची को कुत्ते से नहीं बचाते तो वो बच्ची को लेकर चला जाता।