Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 11:54 AM

मध्य प्रदेश में इंडिगो फ्लाइट्स का संकट लगातार गहराता जा रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में इंडिगो फ्लाइट्स का संकट लगातार गहराता जा रहा है। चार दिनों से जारी अव्यवस्था ने हजारों यात्रियों की यात्राएं बिगाड़ दी हैं। क्रू मेंबर की भारी कमी के कारण इंदौर, भोपाल और जबलपुर से 65 से अधिक उड़ानें कैंसिल की जा चुकी हैं।
सबसे ज्यादा असर इंदौर पर
इंदौर एयरपोर्ट पर हालात सबसे अधिक खराब रहे।
44 फ्लाइट्स रद्द
शुक्रवार को ही 26 आउटगोइंग और 18 इनकमिंग फ्लाइट्स निरस्त
यात्रियों में भारी आक्रोश है और कई लोग लगातार दूसरी-तीसरी बार कैंसिलेशन का दर्द झेल रहे हैं।
भोपाल व जबलपुर भी प्रभावित
भोपाल में 18 फ्लाइट्स रद्द
जबलपुर में 6 में से 5 उड़ानें निरस्त
राज्य के तीनों प्रमुख एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों नहीं, बल्कि 24 घंटे से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इंडिगो की अव्यवस्था को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
क्रू की भारी कमी बना बड़ी वजह
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले चार दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर चुकी है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहर भी इससे प्रभावित हैं।
इंडिगो की तरफ से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है कि हालात कब सुधरेंगे। फिलहाल यात्रियों को सलाह दी जा रही है—
यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें
वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था रखें
जरूरत पड़ने पर रिफंड/रीबुकिंग विकल्प चुनें
मध्य प्रदेश के तीनों बड़े शहरों में एयरपोर्ट की स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है और यात्रियों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है।