Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2024 06:20 PM
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल में बड़ा प्रदर्शन हुआ। राजधानी के भारत माता चौराहे पर सकल हिन्दू समाज ...
भोपाल (विनीत पाठक) : बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल में बड़ा प्रदर्शन हुआ। राजधानी के भारत माता चौराहे पर सकल हिन्दू समाज द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बीजेपी विधायक, मंत्री, सहित बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन के पदाधिकारी और संघ के तमाम पदाधिकारी और बड़े नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में भारत बंद का असर भी साफतौर पर देखने को मिला। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बाजार बंद रखे गए।
व्यापारियों ने बंद के समर्थन में अपने व्यापारिक संस्थान बंद रखें। भोपाल में कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ता भी बाजार बंद कराते दिखाई दिए। वहीं प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। हिंदू समाज को समर्थन देने किन्नर समाज के लोग भी पहुंचे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे दमन की निंदा की। विरोध प्रदर्शन के बाद भारत माता चौराहे से रोशनपुरा चौराहे तक विरोध जुलूस निकाला गया।
इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। आक्रोश रैली में शामिल नेताओं ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की। साथ ही हिंदुओं के नरसंहार का विरोध करते हुए बांग्लादेश की सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। हिंदू समाज ने अपनी मांगों को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा है।