Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2026 06:18 PM

खंडवा पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ी कार्रवाई की। इस फैक्ट्री में सुतली बम बनाए जाते थे। यहां से लगभग 20 क्विंटल सुतली बम और बम बनाने में काम आने वाली बारूद बरामद की है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ी कार्रवाई की। इस फैक्ट्री में सुतली बम बनाए जाते थे। यहां से लगभग 20 क्विंटल सुतली बम और बम बनाने में काम आने वाली बारूद बरामद की है। यह फैक्ट्री खंडवा से सटे सिंहाडा गांव के पास एक कॉलोनी के सुनसान मकान में संचालित की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शंक है कि कांग्रेस से जुटे दो लोग इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे। इनमें आए एक कांग्रेस के पूर्व मंत्री का बेटा और दूसरा पटाखा व्यवसायी है। अब यह मामला सियासी रंग भी ले सकता है। बता दें कि हरदा जिले में भी इसी तरह अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फ़ोट के बाद कई लोगों की मौत हुई थी।
दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि खंडवा में कहीं अवैध रूप से सुतली बम बनाए जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले अपना खुफिया तत्र मजबूत किया है। तब पता चला कि शहर से सटे एक कॉलोनी के सुनसान मकान में सुतली बम बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार तड़के सुनसान कालोनी में बने एक क्लब हाउस पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में सुतली बम और इन बमों में काम आने वाली बारूद का कच्चा सामान बरामद किया। पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है।
इधर खंडवा डीआइजी मनोज राय ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुनसान कॉलोनी में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के आने जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर एक पिकअप गाड़ी मिली जिसमें बैठे लोग मौके से भाग गए। गाड़ी के पास ही बड़ी संख्या में बर्तन रखे हुए थे जिसमें बड़ी मात्रा में सुतली बम भरे हुए थे। बगल में ही एक जर्जर अवस्था में छत पर रस्सी बम सूखने डाले हुए भी पाए गए। कमरे से सल्फर अमोनिया और बम बनाने का सामान भी जप्त किया गया है।

पुलिस ने जब इस पूरे सामान को इकट्ठा किया तब पता चला कि, इस पूरे सामान में 2000 किलो यानी 20 क्विंटल बारूद और सुतली बम बनाने की सामग्री रखी हुई थी। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। इस अवैध पटाका फैक्ट्री से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है जो खंडवा के ही एक कांग्रेसी नेता की बताई जा रही है। यह कॉलोनी भी कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट की है। यशवंत के पिता मध्य प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि असली अपराधी कौन है क्योंकि जहां से अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ाई है वो जगह क्या किराए पर दी गई थी या इस अवैध कारोबार में मकान मालिक भी सम्मिलित था। पुलिस को इस पूरे मामले में पटाखा व्यवसाय और कांग्रेस से जुड़े इमरान पिरयानी पर शक है कि फटाका फैक्ट्री उसी के द्वारा संचालित की जा रही होगी। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन जल्द ही इस पूरे मामले का पूरा पर्दाफाश किया जाएगा। बता दे कि फिलहाल आरोपी फरार है। लेकिन पुलिस के शिकंजे से दूर नहीं।