Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Aug, 2024 10:18 PM
बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलते हुए डकैती लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुंगासरा हाड़ा में बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलते हुए डकैती लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डुंगासरा में हुई वारदात के दौरान बदमाश महेश शर्मा के मकान में घुस गए और कमरे में सो रहीं उनकी पत्नी के गले पर चाकू लगा दिया। बदमाश महिला से कह रहे थे कि अगर उन्होंने किसी को आवाज दी तो उनका गला काट दिया जाएगा।
परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने घर की अलमारी में रखे 20 तोला सोना, 3 किलो चांदी और लगभग 30 हजार नगदी चोरी की है, इसके बाद मौके से बदमाश भाग निकले। इस घटनाक्रम की सूचना शर्मा परिवार ने म्याना थाने को दी है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है, बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें चोरी के बाद बदमाश जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।