दुकान मालिक की सनक! 30 साल से काम कर रहे मैकेनिक का सामान सड़क पर फेंका, बकी गालियां
Edited By meena, Updated: 29 Oct, 2021 04:38 PM

एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया शिवराज लोगों को रोजगार मुहैय्या करा आत्मनिर्भर बनाने की कह रहे है तो वही दूसरी ओर लोगों से उनका रोजगार छीना जा रहा है। कोरोना की मार से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि मकान मालिकों का जुल्म लोगों को...
शहडोल(अजय नामदेव): एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया शिवराज लोगों को रोजगार मुहैय्या करा आत्मनिर्भर बनाने की कह रहे है तो वही दूसरी ओर लोगों से उनका रोजगार छीना जा रहा है। कोरोना की मार से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि मकान मालिकों का जुल्म लोगों को सताने लगा है। ऐसा ही एक मकान मालिक के जुल्म की दास्तां बुढ़ार थाना क्षेत्र में सामने आई है। जहां एक मकाना मालिक दुकान खाली कराने के लिए बाईक मैकेनिक का सामान सड़क के बाहर फेंक दुकान में ताला जड़ दिया और उसे लगातार धमकी दे रहा है। जिससे मैकेनिक खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को विवश है। उसके सामने अपने परिवार का पेट पालने का संकट गहरा रहा है। विवश मैकेनिक मदद की गुहार लगाते हुए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
धनपुरी के रहने वाले राजू विश्वकर्मा बुढ़ार थाना क्षेत्र में कॉलेज के समीप मोहन अम्बस्थ नामक मकाना मालिक के यहां पिछले 30 वर्षों से किराए की दुकान पर मिस्त्री का काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा था कि अचानक मकान मालिक दुकान खाली कराने पहुंचा। उसने रात के अंधेरे में राजू मिस्त्री के दुकान का सारा सामान सड़क पर फेंक कर दुकान में ताला जड़ दिया, जिससे मजबूर राजू अब सडक के किनारे दिन रात गुजारने को विवश है।

इतना ही नहीं मकान मालिक गाली गलौज करते हुए आए दिन धमकी दे रहा है। उसके धमकी देने का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है। वही मकान मालिक की इस प्रताड़ना से तंग राजू मिस्त्री के पास अपने परिवार के पेट पालने का संकट गहरा गया है। विवश मैकेनिक मदद की गुहार लगाते हुए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे कहीं भी न्याय या मदद नहीं मिल रही है। राजू का कहना है कि इस दीपावली में जहां पूरी दुनिया के घर रोशन होंगे वही राजू की दीवाली अंधकार में गुजरेगी।

वही मदद की गुहार के लिये राजू एक कार्यक्रम में आए शहडोल जोन एडीजी व एसपी से भी मदद की गुहार लगाई थी, जिस पर एसडीओपी धनपुरी को मामले का निपटारा कराने का जिम्मा मिला था, लेकिन वहां भी राजू को न्याय नहीं मिला और आज भी राजू व उसका परिवार न्याय की आस में दर दर की ठोकर खा रहा है। वही इस पूरे मामले में मकान मालिक चुप्पी साधे है।
Related Story

नए साल में MP को मिलेगा बड़ा तोहफा, 20 साल बाद सड़कों पर दौड़ेंगी सरकारी बसें, शहरों में होगी...

ये कैसी सनक, एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक को इलाके के बदमाश ने दे दी रुह कंपाने वाली घातक मौत

सांसद खेल महोत्सव में बवाल, BJP नेताओं पर खिलाड़ियों से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

खैरागढ़ में दुकान नीलामी रद्द होने के बाद भी कब्जा बरकरार, 64.77 लाख के मामले पर उठे

CM मोहन की उर्जा और काम के कायल हुए अमित शाह,बोले- शिवराज जी से ज्यादा ऊर्जा से काम कर रहे मोहन

खैरागढ़ के सर्रागोंदी में आस्था पर हमला! हनुमान मंदिर प्रस्तावित स्थल पर अपवित्र सामग्री शराब की...

शादी के खर्च ने बनाया लुटेरा! पेट्रोल पंप कर्मी ने ही रची मालिक को लूटने की साजिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

गेहूं में नमक की मिलावट! सिंगरौली में उचित मूल्य दुकान से ले गया गेहूं, देखकर दंग रह गए लोग

अधूरी सड़क पर पूरा टोल! दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में गडकरी को घेरा, कहा - ये जनता के साथ अन्याय

खराब सड़क बनी मौत की वजह, धूप सेक रहे बुजुर्ग पर पलटा डंपर