मुरैना में UGC बिल पर उबला सवर्ण समाज,कहा-चंबल का इतिहास है कि यहां पर बागी पैदा हुए है, सच कहना अगर बगावत, तो हमें बागी समझो

Edited By Desh sharma, Updated: 29 Jan, 2026 05:59 PM

the upper caste community in morena is outraged over the ugc bill

UGC के नए नियमों को लेकर सवर्ण समाज का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मुरैना में भी इन नियमों के खिलाफ सवर्ण समाज में उबाल देखने को मिला है। मुरैना में भारी संख्या में पुराने बस स्टैंड में एकत्रित होकर सवर्ण समाज के लोगों ने तीखा विरोध किया है।

मुरैना (रानू शर्मा): UGC के नए नियमों को लेकर सवर्ण समाज का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मुरैना में भी इन नियमों के खिलाफ सवर्ण समाज में उबाल देखने को मिला है। मुरैना में भारी संख्या में पुराने बस स्टैंड में एकत्रित होकर सवर्ण समाज के लोगों ने तीखा विरोध किया है। सवर्ण समाज के लोग पुराने बस स्टैंड से रैली निकाल कर पुरानी कलेक्ट्रेट तक पहुंचे और मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए।  इस मौके पर मोदी शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारी बोले- चंबल का इतिहास रहा है कि यहां पर बागी पैदा हुए हैं

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने यूजीसी कानून वापस नहीं लेने पर सरकार को दी कड़ी चेतावनी दी है।  सवर्ण समाज ने कहा कि, चंबल का इतिहास रहा है कि यहां पर बागी पैदा हुए है...सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी है। रैली के बाद  स्वर्ण समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

आज सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर लगाई है रोक

वैसे यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज रोक लगा दी है। मामले पर सुनवाई करते हुए सीजेआई सूर्यकांत ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें जातिविहीन समाज की ओर बढ़ना चाहिए।

सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि नए नियम अस्पष्ट हैं। कोर्ट ने ये भी कहा कि नए यूजीसी नियमों का दुरुपयोग हो सकता है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। यूजीसी के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है लिहाजा अब मामले पर अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!