बहनों को गंदा बोलने वाले फूल सिंह बरैया और पिछोर के पूर्व MLA दोनों टकले, चंबल में इनका स्वागत जूते- चप्पलों से करवाएंगे-प्रीतम लोधी

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Jan, 2026 06:27 PM

pritam lodhi launches a strong attack on phool singh baraiya

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं पर दिए गए बयान पर प्रदेश में हलचल मची है और राजनीतिकि गलियारों में भी इस बयान को लेकर काफी चर्चा है। विरोधी फूल सिंह बरैया पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में अब  पिछोर  विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने फूल सिंह...

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं पर दिए गए बयान पर प्रदेश में हलचल मची है और राजनीतिकि गलियारों में भी इस बयान को लेकर काफी चर्चा है। विरोधी फूल सिंह बरैया पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में अब  पिछोर  विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने फूल सिंह बरैया पर गुस्सा उतारा है। प्रीतम लोधी ने फूल सिंह बरैया और पिछोर के पूर्व विधायक को कड़ी चेतावनी दी है।

फूलसिंह बरैया और पिछोर के पूर्व MLA दोनों ही टकले- लोधी

प्रीतम लोधी ने कहा है कि कांग्रेस के विधायक फूलसिंह बरैया और पिछोर के पूर्व MLA दोनों ही टकले हैं। ये हमारी लाडली बहनों पर छींटाकशीं करते हैं और ये लगातार हमारी लाडली बहनों का अपमान करते हैं।  लेकिन हम इनको चेतावनी देना चाहते हैं कि ये हमारी बहनों पर छींटाकशी ने करें नहीं तो हम अपनी लाडली बहनों को और मजबूत करेंगें। ताकि हमारी बहनें मजबूत होकर अच्छे जूते-चप्पल खरीदकर इन टकलों का अच्छे से स्वागत करें।

चंबल में इन नेताओं का स्वागत जूते और चप्पलों से करवाएंगे-लोधी

प्रीतम लोधी ने कहा कि हम चंबल में इन नेताओं का स्वागत जूते और चप्पलों से करवाएंगे । हम और हमारे कार्यकर्ता इनका स्वागत जूतों और चप्पलों से करेंगे। ये बहनों का अपमान करने वाले नेता किसी भी प्रोग्राम में जाएंगे तो इनके ऊपर जूते और चप्पल को बरसेंगे ही लेकिन कच्चे अंडों से भी इनका स्वागत करवाएंगे।  प्रीतम लोधी ने कहा कि इन नेताओं को बकवास हमें बंद करवानी है। अगर ये नहीं सुधरेंगे तो माता और बहनें फिर घर से बाहर निकलेंगीं।

यही नहीं प्रीतम लोधी ने आगे कहा कि  हमारी देश की माताओं और बहनों पर गंदे शब्द बोलने वालों पर केस होने चाहिए। इन दोनों गंजों के खिलाफ वो माताओं और बहनों को तैयार कर रहे हैं। इनके शुद्दिकरण के लिए इनको जूतों और चप्पलों से सबक सिखाया चाहिए।

सरकार नोटिस देकर बरैया को सस्पेंड करे-लोधी

विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि फूल सिंह बरैया ने ऐसे शब्द बोले हैं कि इन पर कड़ कार्रवाई होनी चाहिए। बरैया कि  विधानसभा से छुट्टी करवानी चाहिए और सरकार को नोटिस देकर बरैया को सस्पेंड करना चाहिए।

फूल सिंह बरैया ने क्या कहा था?

वायरल वीडियो में बरैया कहते सुने जा सकते है कि भारत में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्टली ओबीसी में होते हैं। बरैया का कहना है कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा नहीं कर पाता तो दलित-आदिवासी या ओबीसी वर्ग की महिला सहवास करेगा तो उसे वही 'तीर्थ फल' मिलेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!