Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Dec, 2025 06:52 PM

जिले की नवरत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड, विजयपुर की हाई-प्रोफाइल टाउनशिप में तीन महीने पहले हुई सनसनीखेज चोरी की
गुना। (मिस्बाह नूर); जिले की नवरत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड, विजयपुर की हाई-प्रोफाइल टाउनशिप में तीन महीने पहले हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का गुना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने धार जिले के शातिर गिरोह के एक मुख्य सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 84 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया है।
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि बदमाशों ने वारदात से पहले एक ऊँचे पेड़ पर चढ़कर पूरी टाउनशिप की रेकी की थी। इसके बाद उन्होंने टाउनशिप के एस-ब्लॉक में स्थित उन 8 घरों को चिन्हित किया, जहाँ से करीब सवा करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने और नगदी चोरी कर ली गई।
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने टाउनशिप परिसर में लगे एक ऊँचे पेड़ पर बैठकर पूरे इलाके का जायजा लिया था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या टाउनशिप के भौगोलिक ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी किसी स्थानीय व्यक्ति या कर्मचारी ने दी थी।
बताया जा रहा है कि यह वारदात 31 अगस्त को अंजाम दी गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गठित तीन विशेष टीमों ने करीब 100 किलोमीटर के दायरे में सभी टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध वाहन नजर आया, जिसमें 6 लोग सवार थे।
साइबर टीम द्वारा एडवांस सॉफ्टवेयर की मदद से जांच करने पर पता चला कि वाहन पहले सागर, फिर इंदौर और उसके बाद झाबुआ होते हुए धार जिले की ओर गया था। इसके बाद पुलिस ने धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम खनिअम्बा में घेराबंदी शुरू की।
खनिअम्बा गांव अपनी दुर्गम भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है। यहां पहाड़ी टीलों पर दूर-दूर झोपड़ीनुमा मकान बने हुए हैं, जिससे आरोपी अक्सर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो जाते थे। हालांकि, इस बार पुलिस ने एडवांस प्लानिंग के तहत गांव से करीब 5 किलोमीटर पहले मोर्चा संभाला और तड़के अचानक दबिश देकर आरोपी पप्पू पिता बूलर भावर को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद की गई सख्त पूछताछ में उसने गुना की चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के पास स्थित जंगल से 463 ग्राम सोना, 2 लाख 25 हजार रुपये से अधिक नगदी और कई महंगी घड़ियां बरामद कीं।
बरामद किए गए माल की कुल कीमत करीब 84 लाख 3 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि इस वारदात में कम से कम 5 आरोपी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य फरार साथियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या टाउनशिप के भीतर से किसी व्यक्ति ने आरोपियों को अंदरूनी जानकारी मुहैया कराई थी।