Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jul, 2024 05:54 PM
इंदौर जिले में नगर निगम कार्यालय में शनिवार को एमआईसी की बैठक आयोजित की गई
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नगर निगम कार्यालय में शनिवार को एमआईसी की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में शहर से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर एमआईसी सदस्यों के द्वारा सुझाव दिए गए, सभी सुझावों को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गंभीरता से सुना उसके बाद शहरहित में कई निर्णय लिए गए,इस बैठक में आगामी इंदौर में नगर निगम के पेश होने वाले बजट को लेकर भी चर्चा की गई है।
इसके अलावा शहर के बिलावली तालाब पर पीपी मॉडल के तहत स्पोर्ट्स एक्टिविटी और बोटिंग शुरू करने के लिए भी सहमती दी गई है। इसके अलावा बैठक में दिव्यांगजनों को भी बड़ी राहत दी गई है।
अब नगर निगम के विभिन्न विभागों में दिव्यांग भी अपनी सेवाएं दे सकेंगे, महापौर के मुताबिक़ अब नगर निगम में 300 दिव्यांगजनों की सीधी नियुक्ति की जाएगी, इसके अलावा बैठक में नए कामों की भी सहमती दी गई है। एमआईसी की बैठक में शहर में अधूरे पड़े कामों को लेकर भी चर्चा की गई।