Edited By meena, Updated: 03 Sep, 2024 04:48 PM
ग्वालियर के एक शख्स ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री सहित मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस के आला अधिकारियों से इच्छा मृत्यु की मांग की है...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के एक शख्स ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री सहित मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस के आला अधिकारियों से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसके लिए बाकायद उन्होंने एसपी के दफ्तर पहुंचकर आवेदन दिया है। आरोप है कि भू माफिया उन्हें लगातार धमका रहा है जिस कारण उनका घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 65 सिकंदर कंपू राजपूत कॉलोनी निवासी नवीन सिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचे और आवेदन दिया। जिसमें बताया गया कि 2 वर्ष पूर्व इलाके के दबंग भू माफिया मनीष दीक्षित एवं दीपक तिवारी के खिलाफ शासकीय जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी, जिस पर आरोपियों ने नवीन सिंह से रंजिश पालते हुए उसे धमकाना शुरू कर दिया, और कुछ दिनों पूर्व इलाके के सीएसपी को झूठा आवेदन देकर झूठे मामले में फंसाने की साजिश भी रची गई और शिकायत वापस लेने को कहा गया।
फरियादी ने जब इनकार किया तो आरोपी मनीष दीक्षित, दीपक तिवारी और उनके एक साथी मक्कू शर्मा ने उसे राह चलते जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण से नवीन सिंह और उनका पूरा परिवार भय ग्रस्त है और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। मामले में ग्वालियर एसपी का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए आवेदन की हम सीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच करा कर आगे कार्रवाई करेंगे।