AK 47 के तस्करों को लेकर पुलिस ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

Edited By suman, Updated: 19 Sep, 2018 01:30 PM

this shocking disclosure by police about ak 47 smugglers

जबलपुर में रक्षा मंत्रालय के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो से एके-47 रायफल्स की तस्करी की जांच कर रही पुलिस ने एक और ख़ुलासा किया है। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने दावा किया है कि एके-47 की तस्करी करने वाले गिरोह ने नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी को...

जबलपुर : जबलपुर में रक्षा मंत्रालय के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो से एके-47 रायफल्स की तस्करी की जांच कर रही पुलिस ने एक और खुलासा किया है। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने दावा किया है कि एके-47 की तस्करी करने वाले गिरोह ने नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी को व्हाइट किया था। पुलिस को आरोपियों के पास से एक लाख रुपयों के पुराने नोट बरामद हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच ब्लैक मनी को व्हाइट किए जाने के एंगल पर भी शुरु कर दी है। जबलपुर एसपी के मुताबिक आरोपियों ने 5-5 लाख रुपयों में करीब 100 एके-47 रायफल्स सीओडी से चोरी कर बिहार के मुंगेर में बेची थीं और इतनी बड़ी ब्लैक मनी को उन्होंने नोटबंदी के दौरान व्हाइट कर लिया था।
PunjabKesariएसपी के अनुसार ब्लैकमनी को नोटबंदी के दौरान बदलकर व्हाईट करने में बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है और अब पुलिस ऐसे चिन्हित बैंक अधिकारियों पर भी कार्यवाई करेगी। इधर पुलिस का ये भी कहना है कि सिर्फ एक कर्मचारी, सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो से इतनी बड़ी तादात में एके-47 रायफल्स गायब नहीं कर सकता था। पुलिस को इसमें डिपो के और भी अधिकारियों की मिली भगत की आशंका है, जिसके मद्देनज़र पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!