Edited By Vikas Tiwari, Updated: 17 Sep, 2023 04:56 PM

जिले के अवधेशपुरी महाराज ने आरएसएस प्रमुख को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि अगर बीजेपी को सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है तो उन्हें संतों को राजनीति का मौका देना चाहिए।
उज्जैन (विशाल सिंह): जिले के अवधेशपुरी महाराज ने आरएसएस प्रमुख को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि अगर बीजेपी को सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है तो उन्हें संतों को राजनीति का मौका देना चाहिए।

अवधेशपुरी महाराज ने लेटर में लिखा है कि देश में सनातन धर्म की परिकल्पना तभी पूर्ण हो सकती है। जब देश में धर्म विरोधी ताकतों को पराजित किया जा सके, और यह तभी संभव है, जब बीजेपी सनातन धर्म को बढ़ावा देने के साथ ही आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और पार्टी को समर्थन देने वाले योग्य, अनुभवी व सक्रिय सन्तों को कम से कम 5 प्रतिशत धार्मिक सीटों से चुनाव मैदान में उतारे। इससे न केवल आपकी जीत सुनिश्चित होगी, बल्कि बीजेपी की धार्मिक छवि मजबूत होने के साथ ही राजनीति राजधर्म बन जाएगी। इस पत्र में एक कुशल शासक के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी उदाहरण दिया गया है, जिन्होंने पूरे विश्व पटल पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।