Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2022 03:26 PM

इंदौर में भीषण बारिश का दौर आज सुबह से शुरु हो चुका है। प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है और अचानक से मूसलाधार बारिश की शुरुआत हो गई है।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में भीषण बारिश का दौर आज सुबह से शुरु हो चुका है। प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है और अचानक से मूसलाधार बारिश की शुरुआत हो गई है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भर गया है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। बारिश के कारण वाहन चालकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर में कई क्षेत्रों में सड़कों पर ही घुटनों तक पानी भरा गया है। यदि इसी तरह से स्थिति निर्मित होती रही तो अधिकतर क्षेत्र पूरी तरीके से जलमग्न हो जाएंगे। वही बात करे बीआरटीएस की तो वहां पर भी पानी भर चुका है, शहर के कई निचले इलाकों के पानी भर चुका है।