यातायात प्रभारी ने शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, पुलिस में शिकायत के बाद हुआ फरार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 13 Feb, 2020 04:34 PM

traffic charge woman married police complaint

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सत्यमेव जयते को धारण करने वाली पुलिस की वर्दी को विभाग के कुछ लोग ही अब दागदार करने पर तुले हुए हैं। भला ऐसे में कैसे समाज में पुलिस का रूतबा और खौफ कायम रह पाएगा। मध्‍य...

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सत्यमेव जयते को धारण करने वाली पुलिस की वर्दी को विभाग के कुछ लोग ही अब दागदार करने पर तुले हुए हैं। भला ऐसे में कैसे समाज में पुलिस का रूतबा और खौफ कायम रह पाएगा। मध्‍य प्रदेश के सीहोर शहर के यातायात प्रभारी सूबेदार अजय धीरे के खिलाफ छतरपुर की एक युवती ने शादी का झांसा देकर लम्बे समय तक यौन शोषण की शिकायत मंडी थाने में की है।

वहीं छतरपुर से आई पीड़ि‍ता ने जब यह खुलासा वरिष्ठ अधिकारियों के सामने किया तो वह सन्न रह गए। तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी थाना पुलिस ने आरोपी बने सूबेदार अजय धीरे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है। अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं। मंडी थाना पुलिस को रिपोर्ट लिखवाते हुए छतरपुर से आई पीड़ि‍ता ने बताया कि जब यह आरोपी अधिकारी सूबेदार अजय धीरे छतरपुर में पोस्टेड थे। उस दौरान उन्होंने मुझे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल फंसा लिया। इसके साथ ही यह शातिर आरोपी लगातार उसका शोषण करता रहा।

जब आरोपी पर महिला ने शादी का दबाब बनाया, तो सम्बन्ध समाप्त करने के प्रयास किए। इसी से नाराज पीड़ि‍ता ने सीहोर की मंडी थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम करवाया है। मंडी थाना पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया है। इस बीच प्रकरण कायम होते ही आरोपी सूबेदार अजय धीरे कार्य से अनुपस्थित होकर फरार हो गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!