Edited By meena, Updated: 04 Feb, 2025 12:53 PM
इंदौर में स्कूल कॉलेजों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है..
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में स्कूल कॉलेजों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में एक बार फिर दो स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है। जहां इंदौर के आईपीएस स्कूल और एनडीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। किसी अज्ञात ने स्कूल के मेल पर बम की सूचना दी। मामले की जानकारी लगते ही मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया। फौरन राजेंद्र नगर पुलिस को धमकी की सूचना दी गई।
फिलहाल स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों स्कूलों के भवनों को खाली करा लिया है। अविभावकों को बच्चों को वापस ले जाने की बात कही है। राजेंद्र नगर पुलिस ने बम स्क्वाड को सूचना दी गई है।