Edited By meena, Updated: 07 Apr, 2022 04:35 PM

शहडोल जिले के शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कालेज चौराहे पर आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। जिससे दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी मशीन मंगाई गई है। दोनों ट्रक बुरी तरह आपस...
शहडोल(अजय नामदेव): शहडोल जिले के शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कालेज चौराहे पर आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। जिससे दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी मशीन मंगाई गई है। दोनों ट्रक बुरी तरह आपस में फंस गए हैं, जिन्हें अलग करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके अंदर और भी फंसे होने की संभावना है। यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के हाईवे में हुई है।

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कालेज चौराहे समीप आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों ट्रकों का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जेसीबी मशीन मंगाई गई है। दोनों ट्रक बुरी तरह आपस में फंस गए हैं।

पुलिस को मृत ड्राइवरों के शवों को ट्रकों से निकालने के लिए भी खासी मशक्कत करना पड़ी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। भिड़ंत इतनी जोरदार हुई है कि ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पहिए बाहर निकल आए हैं। डीजल टैंक फट जाने की वजह से सड़क पर फैल गया। वहीं एक ट्रक में चावल लोड था, जो सड़क पर बिखरा पड़ा है।