Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2025 12:47 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में कानून के जानकर ने एक महिला के अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देख उससे रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में कानून के जानकर ने एक महिला के अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देख उससे रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को राजस्थान हाईकोर्ट का जज बताकर महिला से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब सच्चाई सामने आई कि वह कोई जज नहीं, बल्कि उदयपुर का एक लॉ स्टूडेंट है, तो पीड़िता के होश उड़ गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक खंडवा की रहने वाली 30 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती उदयपुर निवासी जयकिशन (29) से हुई थी। जयकिशन ने अपनी प्रोफाइल और बातचीत में खुद को राजस्थान हाईकोर्ट का जज बताया था। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। मिलने के लिए खंडवा आता था, 1 साल तक चला अफेयर रिलेशनशिप के दौरान आरोपी अक्सर महिला से मिलने खंडवा आता था।

उसने शादी का वादा किया और इसी झांसे में रखकर वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। यह सिलसिला करीब एक साल तक चला। जब महिला को उसकी असलियत पता चली कि वह अभी लॉ की पढ़ाई कर रहा है, तो उसने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के ऊपर गंभीर धाराओं में केस दर्ज, कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है।