Edited By Devendra Singh, Updated: 24 Jul, 2022 05:11 PM

सीधी में स्कूल बस ने पैदल चल रहे दो युवकों को रौद डाला। हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सीधी (अनिल सिंह): बम्हनी से कुबरी की ओर जा रही आदिती विद्यालय की स्कूल बस ने पैदल चल रहे दो युवकों को रौद डाला। हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां सभी का इलाज चल रहा है। यह घटना देर रात की है घटना के बाद मृतक के परिजन FIR लिखवाने बम्हनी पुलिस चौकी पहुंचे।
शव रखकर चक्काजाम
पीड़ितों का आरोप है कि वाहन मालिक को बचाने के लिए पुलिस ने उलटे उन पर दबाव बनाया। इसके साथ ही पुलिस पर आरोप है कि वह मामले में FIR लिखने में जानबूझकर देर कर रही थी। जिससे गुस्साए परिजनों ने रीवा से सिंगरौली नेशनल हाईवे पर शवों को रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की दोनों तरफ से लंबी लंबी लाइन लग गई। जिसके बाद प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। इस दौरान पुलिस परिजनों को चक्काजाम खुलवाने के लिए समझाइश देती रही लेकिन पीड़ित पक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़ा रहा।
कड़ी कार्रवाई का मिला आश्वासन
मामला सुलझता ना देखकर एसडीओपी ने समझाइश और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने अपना धरना और प्रदर्शन खत्म कर दिया।