Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Aug, 2024 07:06 PM
भोपाल जिले में शुक्रवार को नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित हुई।
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में शुक्रवार को नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित हुई। आईएसबीटी स्थित सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में शहर से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें सड़क पानी बिजली से लेकर अवैध वसूली का मुद्दा सदन में जमकर गूंजा, भोपाल के एमपी नगर सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है यह आरोप विपक्ष की ओर से लगाए गए। इसके अलावा बारिश में खराब हुई नगर निगम की जर्जर सड़कों का मुद्दा भी निगम परिषद की बैठक में गूंजा।
जिस पर महापौर मालती राय ने जवाब देते हुए कहा कि भोपाल नगर निगम द्वारा निराश्रित गोवंश ,अवैध वसूली ,जर्जर सड़कों को ठीक करने का काम लगातार चल रहा है। अवैध वसूली को नगर निगम द्वारा रोका गया है। निराश्रित गोवंश और आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें सुव्यवस्थित करने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है और विपक्ष सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहा है।