Edited By Vikas Tiwari, Updated: 09 Sep, 2025 02:31 PM

उज्जैन की शिप्रा नदी में बही कॉन्स्टेबल आरती पाल और उनकी कार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते 60 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के 130 सदस्य लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ...
उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन की शिप्रा नदी में बही कॉन्स्टेबल आरती पाल और उनकी कार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते 60 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के 130 सदस्य लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ सर्चिंग ऑपरेशन अंधेरा होने पर शाम 7 बजे रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने अभियान शुरू किया और इसमें सोनार डिटेक्शन उपकरण की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि उन्हेल थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल आरती पाल शनिवार रात टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निनामा के साथ एक नाबालिग के अपहरण केस की जांच के लिए चिंतामन थाना क्षेत्र जा रही थीं। इसी दौरान कार शिप्रा नदी में बह गई।

TI के बाद मिला SI का भी शव...
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी में गिरी कार से SI मदनलाल निमामा का शव बरामद कर लिया गया है। सोमवार को दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की टीम को यह सफलता मिली। आपको बता दें कि है कि इससे पहले रविवार को इस हादसे में लापता हुए TI अशोक शर्मा का शव भी मिल चुका है। लगातार दो दिनों से चल रहे सर्च अभियान के बाद यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है।
नदी में कार गिरने का वीडियो देखें
कार का बंपर 3 किमी दूर मिला
हादसे में डूबी कार का बंपर घटना स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर भृतहरि गुफा के सामने घाट के पास मिला। इससे संभावना जताई जा रही है कि कार भी आसपास ही हो सकती है।

TI अशोक शर्मा को बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
TI अशोक शर्मा का अंतिम संस्कार उज्जैन में चक्र तीर्थ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
नदी में इस हाल में मिला TI का शव

लापता लड़की की जांच के लिए जा रहे थे तीनों
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर को उन्हेल थाना इलाके से 14 साल की एक लड़की लापता हुई थी। इसी मामले की जांच के लिए टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल चिंतामन जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
कॉन्स्टेबल आरती चला रहीं थी कार
कार चला रहीं कॉन्स्टेबल आरती पाल की उम्र 41 साल है। उनकी शादी नहीं हुई थी और 6 महीने पहले ही उनके भाई का निधन हो चुका था। कार भी उनकी ही थी।
तेज बहाव से रेस्क्यू में दिक्कत
हादसे के समय शिप्रा नदी का बहाव काफी तेज था। ब्रिज पर रेलिंग न होने की वजह से कार सीधे नदी में जा गिरी और पलभर में डूब गई। मौके पर तैनात एएसआई लोकेश सिंह तोमर ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद एनडीआरएफ, होमगार्ड और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। सोमवार सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया गया है। एनडीआरएफ के 30 जवान, होमगार्ड के 20 से ज्यादा और शिप्रा तैराक दल के करीब 22 सदस्य सर्चिंग में जुटे हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि टीआई अशोक शर्मा के परिवार को जल्द अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन सहित अन्य सरकारी मदद दी जाएगी।