Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Nov, 2024 01:03 PM
छिंदवाड़ा जिले में आने वाले अमरवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत ग्राम तेंदनी में सूअर का आतंक है
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाले अमरवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत ग्राम तेंदनी में सूअर का आतंक है, आपको बता दें कि जंगली सूअर ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया है जबकि गांव के आधा दर्जन मवेशियों पर भी जंगली सूअर ने हमला किया है, यह घटना गुरुवार सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के बाहर रखा मक्का देखने के लिए महिला जा रही थी तभी अचानक महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया सूअर के हमले से सुमत्रा घायल हो गई है।
परिजनों और पड़ोसियों ने सूअर को वहां से भगाया और महिला को अस्पताल ले जाया गया सूअर ने मवेशियों पर भी हमला किया है घटना के बाद परिजन घायल महिला को अमरवाड़ा सिविल अस्पताल ले गए यहां पर उसे भर्ती कराया गया है यहां पर उसका इलाज चल रहा है सूचना पर मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।