Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Sep, 2024 07:11 PM
पन्ना जिले में पन्ना-छतरपुर रोड़ नेशनल हाईवे 39 अंतर्गत केन नदी के मड़ला पुल से कूदी
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना-छतरपुर रोड़ नेशनल हाईवे 39 अंतर्गत केन नदी के मड़ला पुल से कूदी महिला की तलाश में एसडीआरएफ टीम और मड़ला थाना पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुल के ऊपर से नदी में अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी। सूचना के आधार पर मड़ला थाना प्रभारी ए.पी. सिंह बघेल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर महिला की तलाश करवाने का प्रयास किया एवं तत्काल होमगार्ड एसडीआरएफ कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शालीवाहन पाण्डेय के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, नदी में कूदी महिला का नाम कल्पना लखेरा निवासी देवेंद्रनगर बताया गया है, अभी तक नदी में कूदी महिला का कुछ भी पता नहीं चला है। महिला ने किन कारणों के चलते ऐसा किया इसका अभी पता नही चल सका है।