इंदौर में बना पौधारोपण का विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मुख्यमंत्री को दिया अवार्ड

Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2024 07:54 PM

world record of tree plantation made in indore

इंदौर में आज पौधारोपण का एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में आज पौधारोपण का एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है। जिसमें महज 12 घंटे में इंदौर ने 12 लाख से अधिक पौधारोपण कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इस विश्व कीर्तिमान के बाद गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इसका अवार्ड दिया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे।

PunjabKesari

वही इंदौर को मिले पौधारोपण अवार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने भी इंदौर के वासियों को इसके लिए धन्यवाद और बधाई दी। गौरतलब है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा इंदौर में 51 लाख पौधारोपण के लेकर एक अभियान शुरू किया था। जिसके तहत 7 दिनों से लगातार इंदौर में पौधारोपण किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। वहीं इसके साथ कई शिक्षण संस्थानों समेत इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी,अमलतास यूनिवर्सिटी,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और डॅाक्टर्स के साथ कर्मचारियों ने एक हजार से अधिक की संख्या में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेवती रेंज पर सब जोन 84 और 11 में इंडेक्स और अमलतास समूह छात्रों द्वारा पौधारोपण किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया। 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक वृक्ष लगाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश शासन के नाम बना। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्राप्त किया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!