Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2024 07:54 PM
इंदौर में आज पौधारोपण का एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में आज पौधारोपण का एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है। जिसमें महज 12 घंटे में इंदौर ने 12 लाख से अधिक पौधारोपण कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इस विश्व कीर्तिमान के बाद गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इसका अवार्ड दिया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे।
वही इंदौर को मिले पौधारोपण अवार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने भी इंदौर के वासियों को इसके लिए धन्यवाद और बधाई दी। गौरतलब है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा इंदौर में 51 लाख पौधारोपण के लेकर एक अभियान शुरू किया था। जिसके तहत 7 दिनों से लगातार इंदौर में पौधारोपण किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। वहीं इसके साथ कई शिक्षण संस्थानों समेत इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी,अमलतास यूनिवर्सिटी,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और डॅाक्टर्स के साथ कर्मचारियों ने एक हजार से अधिक की संख्या में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेवती रेंज पर सब जोन 84 और 11 में इंडेक्स और अमलतास समूह छात्रों द्वारा पौधारोपण किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया। 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक वृक्ष लगाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश शासन के नाम बना। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्राप्त किया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।