MP News: 'मैं कूद जाऊंगा, मेरी पत्नी वापस लाओ' कहकर ओवर ब्रिज पर चढ़ गया युवक, जानिए फिर क्या हुआ

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Sep, 2024 08:59 PM

youth climbed on over bridge in sehore police reached on information

सीहोर जिले के श्यामपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलदास नामक एक युवक ओवरब्रिज पर चढ़ गया

सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के श्यामपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलदास नामक एक युवक ओवरब्रिज पर चढ़ गया और अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कहने लगा "मैं कूद जाऊंगा, मेरी पत्नी को वापस ले आओ!" यह चीख पुकार सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ा हुआ है।

युवक के गले में रस्सी भी बंधी हुई है युवक जोर-जोर से अपनी पत्नी को वापस बुला रहा है, मौके पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलदास नाम के युवक ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट श्यामपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को उसने बताया था कि उसकी पत्नी कहां हो सकती है। हालांकि, जब मंगलदास ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के हरतालिका तीज मनाते हुए फोटो देखे, तो उसका दिल टूट गया। 

PunjabKesariउसके बाद युवक इतना दुखी हो गया कि अचानक ओवरब्रिज पर पहुंच गया, वहीं से वह धमकी देने लगा कि अगर उसकी पत्नी को वापस नहीं लाया गया तो वह कूद जाएगा। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नीचे उतार लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!