Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jul, 2024 03:54 PM

कुकड़ीखापा वॉटरफॉल में नहाते समय गहरे पानी के भंवर में फंस जाने से युवक की मौत हो गई है।
छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुकड़ीखापा वॉटरफॉल में नहाते समय गहरे पानी के भंवर में फंस जाने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हिमांशु पिता मनोहर उम्र 22 वर्ष निवासी नागपुर अपने 6 दोस्तों के साथ रविवार की सुबह 12 बजे के आसपास कुकड़ीखापा वॉटर फाल में पिकनिक मनाने आए थे।
नहाते समय युवक गहरे पानी की तरफ चला गया
इस दौरान मृतक हिमांशु और उसके साथ मित्र नहाने लगे हिमांशू गहरे पानी के भंवर में फंस गया। उसके साथी दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेक़िन उसकी मौत हो गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी
युवक को डूबता हुआ देख उसके दोस्त घबरा गए और अन्य लोगों से भी मदद मांग रहे थे। लेकिन हिमांशु गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।