कांग्रेस में गुटबाजी, दिग्गज नेता बोले- प्रदेश प्रभारी का काम गुट बनाना नहीं, राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा!

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 15 Sep, 2025 03:04 PM

a senior congress leader made a big statement there should not be so much facti

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। नेता और कार्यकर्ता कई खेमों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर सीधी...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। नेता और कार्यकर्ता कई खेमों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर सीधी नसीहत दी है।

PunjabKesari , Madhya Pradesh Congress, Jitu Patwari, Harish Chaudhary, Kamleshwar Patel, CWC, Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge, KC Venugopal, MP Politics, Congress Infighting, District Presidents, Party Organization, Ground Leaders, High Command

'प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पर कसा तंज'

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि ‘मुखिया मुख सों चाहिए, खान पान को एक, पालै पोसै सकल अंग, तुलसी सहित विवेक।’ उन्होंने गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी में प्रतिस्पर्धा हमेशा रही है लेकिन इतनी गुटबाजी भी नहीं होनी चाहिए। प्रदेश प्रभारी का काम समन्वय बनाना है, पार्टी के अंदर गुट तैयार करना नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी बहुत नाराजगी हो सकती है, लेकिन बड़ी नाराजगी का समाधान जरूर होगा।
 

जमीनी नेताओं को मौका देने की मांग

पटेल ने कहा कि संगठन निर्माण में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल की भावनाओं को दरकिनार करने की कोशिश हुई है। जिन जगहों पर गड़बड़ियां हुई हैं, उनकी जांच चल रही है। हाईकमान को भी इन विसंगतियों की जानकारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यापार करने वालों को नहीं बल्कि जमीनी स्तर के नेताओं को मौका मिलना चाहिए। दरअसल, पटेल ने यह बयान जिला अध्यक्षों की नियुक्ति और प्रदेश संगठन में बढ़ती गुटबाजी को लेकर दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!