Edited By meena, Updated: 01 Sep, 2025 01:11 PM

शराब के शौकीनों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है...
खैरागढ़ (हेमंत पाल) : शराब के शौकीनों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। खैरागढ़ शहर की एक सरकारी देशी शराब दुकान से खरीदी गई सीलबंद शराब की बोतल (पौवा) में मरा हुआ कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बोतल पूरी तरह पैक और बिना किसी छेड़छाड़ के थी। कीड़ा बोतल खोलने से पहले ही तैरता हुआ नजर आया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय युवक ने सोमवार शाम को शहर के मुख्य बाजार स्थित एक अधिकृत देशी शराब दुकान से शराब का पौवा खरीदा। जब वह घर पहुंचकर बोतल खोलने ही वाला था, तभी उसकी नजर बोतल के अंदर कुछ अजीब सी चीज पर पड़ी। गौर से देखने पर पता चला कि बोतल में एक मरा हुआ कीड़ा तैर रहा है। युवक ने तत्काल इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह फैल गया और शहरभर में सनसनी मच गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब की बोतल पूरी तरह से बंद है और उसमें ऊपर की सतह पर एक काले रंग का कीड़ा मृत अवस्था में तैर रहा है। इस घटना के सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। नागरिकों ने शराब दुकान की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सीलबंद बोतल में इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है, तो यह साफ दर्शाता है कि गुणवत्ता नियंत्रण महज कागजों तक सीमित है। लोगों ने संबंधित विभाग से जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
"क्या हम ज़हर पी रहे हैं?" - स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद लोगों की प्रतिक्रिया तीव्र हो गई है। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, "अगर सीलबंद बोतल में कीड़ा मिल सकता है, तो सोचिए कि इन बोतलों का निर्माण और पैकेजिंग किस हाल में हो रही होगी। यह तो सीधे-सीधे उपभोक्ताओं की जान से खिलवाड़ है।" एक बुजुर्ग निवासी ने भावुक होकर कहा, "हम समझते थे कि सरकारी दुकान से ली गई शराब सुरक्षित होती है, लेकिन अब लगता है हम ज़हर खरीद रहे हैं।"
क्या बोले अधिकारी?
इस मुद्दे को लेकर जब संबंधित आबकारी विभाग से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जिस बैच से यह बोतल आई थी, उसकी अन्य बोतलों की भी जाँच की जाएगी। यदि लापरवाही पाई जाती है तो सप्लायर और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।