उखाड़ तू क्या उखाड़ना है...डांसिंग कॉप के पीछे ही पड़ गई महिला...एक और वीडियो ने मचाया हड़कंप

Edited By meena, Updated: 19 Sep, 2025 01:39 PM

another video of the woman who accused the dancing cop

इंदौर में ट्रैफिक को अपने अलग अंदाज में मैनेज करने में मशहूर डांसिंग कॉप हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में ट्रैफिक को अपने अलग अंदाज में मैनेज करने में मशहूर डांसिंग कॉप हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवती कांस्टेबल पर जमकर भड़ास निकालती नजर आ रही है। युवती ने पहले वायरल हुए वीडियो को पुराना बताया है और कहा है कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नए वीडियो में महिला ने कहा कि मैं वीडियो बनाती हूं, मैं अपनी मेंटल हेल्थ के लिए अगर मेरी मेंटल हेल्थ खराब की ना तो हिसाब लगा लेना। रंजीत मुझे इस अर्थ की सबसे खूबसूरत नारी बता रहा है लेकिन मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं। महिलाओं की तरक्की पुरुष बर्दाश्त नहीं करते हैं। इसलिए गलत इरादे रखते हैं। तुम लोग मुझे फेमस करोगे यह गलतफहमी अपने दिल दिमाग में मत रखना। महिला ने ट्रैफिक पुलिस रंजीत को बहुत जबरदस्त नसीहत दी गई और अपना गुस्सा निकाला।

इससे पहले युवती का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें उसने रणजीत सिंह पर उसे इंदौर बुलाने और होटल में ठहराने की पेशकश करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत सिंह ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि यह बात उन्होंने मजाक में कही थी। इतना ही नहीं रणजीत सिंह ने महिला के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही थी।

PunjabKesari

हालांकि वायरल वीडियो और उनकी सार्वजनिक छवि को ध्यान में रखते हुए इंदौर ट्रैफिक विभाग ने कड़ा रुख अपनाया। विभाग ने रणजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

यह जांच क्राइम ब्रांच की एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को सौंपी गई है। विभागीय जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर रणजीत सिंह के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। रणजीत सिंह, जो अपने ट्रैफिक कंट्रोल के अनोखे डांसिंग स्टाइल की वजह से पूरे देश में चर्चित हुए थे, अब एक नई तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं। विभाग और आमजन में उनकी छवि पर इस प्रकरण का क्या असर पड़ेगा, यह जांच और उसके निष्कर्ष के बाद ही स्पष्ट होगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!