6 महीने से मानदेय नहीं, खाते में पूरा पैसा भी नहीं: आशा कार्यकर्ताओं का टीकमगढ़ में ज़ोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Jan, 2026 05:51 PM

asha workers protest in tikamgarh over pending honorarium

बीएमओ के नोटिस भी बेअसर साबित होते नजर आ रहे हैं और अब आशा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आई हैं। जिले में आज आंगनबाड़ी की आशा कार्यकर्ता संगठन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय...

टीकमगढ़ (आमिर खान): बीएमओ के नोटिस भी बेअसर साबित होते नजर आ रहे हैं और अब आशा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आई हैं। जिले में आज आंगनबाड़ी की आशा कार्यकर्ता संगठन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुँचीं और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari, ASHA Workers Protest, Tikamgarh News, Honorarium Issue, Payment Irregularities

संयुक्त कार्यालय परिसर में यह प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय स्वयं सामने आए और प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की तत्काल जांच कराई जाएगी और किसी भी स्तर पर विसंगति पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें पिछले लगभग छह महीनों से मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कार्यकर्ताओं के अनुसार, मोबाइल पर 10 हजार रुपये खाते में आने का संदेश तो आता है, लेकिन वास्तविक रूप से किसी के खाते में सिर्फ 2 हजार रुपये तो किसी को उससे भी कम राशि जमा हो रही है। ऐसे में शेष राशि कहाँ जा रही है, यह गंभीर सवाल बना हुआ है। प्रदर्शन के बाद कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने स्पष्ट किया कि मामले का आज ही परीक्षण कराया जाएगा और दोषी अधिकारियों या कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!