Edited By meena, Updated: 12 Jul, 2024 07:03 PM
इंदौर में हमेशा से विवादों में रहा नाइट कल्चर अब बंद हो गया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में हमेशा से विवादों में रहा नाइट कल्चर अब बंद हो गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा अनुसार इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने यह फ़ैसला लिया है। इसके लिए बाकायदा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें रात्रिकालीन बाज़ार और दुकानें खोले जाने के आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर कलेक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई चर्चा की थी जिसमें इस बात के संकेत दिए थे। मुख्यमंत्री ने रातभर तक खुले रहने वाले बाजार में लगातार सामने आ रही अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को बीआरटीएस इलाके को रातभर खुला रखने के आदेश पर दोबारा विचार करने के आदेश दिए थे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में इस बात पर भी जोर दिया था कि बीआरटीएस के आसपास के इलाकों को देर रात तक ना खोला जाए, बल्कि शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर मौजूद होटल या अन्य प्रतिष्ठानों को रातभर खुला रखने की योजना बनाई जाए ताकि इंदौर के अलावा अन्य शहरों से आने और जाने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके।