Edited By Vikas Tiwari, Updated: 03 Oct, 2025 04:49 PM

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने झांसी में आरएसएस और सरकार पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक नॉन रजिस्टर्ड संस्था है और इसके लोग दंगे भड़काने में शामिल रहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब संस्था का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है, तो इसके मेंबर...
भोपाल/झांसी: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने झांसी में आरएसएस और सरकार पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक नॉन रजिस्टर्ड संस्था है और इसके लोग दंगे भड़काने में शामिल रहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब संस्था का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है, तो इसके मेंबर कहां से होंगे।
देश में तेजी से घट रही मुस्लिम आबादी- दिग्विजय
दिग्विजय ने कहा, कि ‘आरएसएस कहता है कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि मुस्लिम आबादी भी तेजी से घट रही है। जबकि हिंदुओं की जनसंख्या अधिक घट रही है।’ उन्होंने सरकार और अफसरों की नीयत पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार चाहे तो दंगे कभी नहीं हो सकते। दिग्विजय ने कहा कि ‘अगर कोई आई लव मोहम्मद कहता है और कोई आई लव रामजी, आई लव महादेव, आई लव कृष्ण भगवान, आई लव गांधीजी कहता है’ तो इसमें किसी को क्या दिक्कत? इसमें मुकदमा दर्ज करने की क्या जरूरत है।
बरेली और संभल घटनाओं पर उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले मौलान तौकीर रजा जैसे लोग सिर्फ मुसलमानों में नहीं, हिंदुओं में भी हैं। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो सकती है, लेकिन किसी एक व्यक्ति के अपराध के लिए उसके पूरे परिवार को दंड देना न्याय नहीं है।
दिग्विजय ने वित्तीय मामलों पर भी आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कोविड के समय आरएसएस ने दावा किया कि जनता को 7 करोड़ रुपए मदद के रूप में दी गई, लेकिन यह नॉन रजिस्टर्ड संस्था बिना किसी बैंक खाता या ऑडिट के ऐसा कर रही है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी इस पर जवाब मांगने की बात कही।