गिफ्ट किए टमाटर तो झट से मान गई रूठी पत्नी, पति के पास लौट आई वापस

Edited By meena, Updated: 14 Jul, 2023 06:49 PM

gifted tomatoes angry wife quickly agreed

पति ने अपनी पत्नी को टमाटर भेंट कर दोबारा कभी भी उसके बिना पूछे टमाटर का उपयोग न करने का वादा किया

शहडोल(कैलाश लालवानी): टमाटर की बढ़ती कीमतें इन दिनों राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है, टमाटर के बढ़े दाम ने न केवल आम का प्रभवित किया है, बल्कि एक परिवार में भी दरार डाल दिया था। दरअसल शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि में पति ने पत्नी से बिना पूछे सब्जी में दो टमाटर डाल दिए थे, जिससे नाराज होकर पत्नी अपने पति को छोड़ कर चली गई थी, यह बात सोशल मीडिया से लेकर मीडिया जगत में आग की तरह फैल गई, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया की सुर्खियां बन गई। टमाटर के चलते जो पत्नी पति को छोड़कर चली गई उसे वापस पाने के लिए पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने पति पत्नी को समझाइश देकर टूटे रिश्ते को जोड़कर एक बार फ़िर पति पत्नी को एक साथ कर दिया। वही अब पति ने अपनी पत्नी को टमाटर भेंट कर दोबारा कभी भी उसके बिना पूछे टमाटर का उपयोग न करने का वादा भी किया।

PunjabKesari

बता दें कि सब्जी में टमाटर डालने से धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि के रहने वाले संजीव वर्मा की पत्नी रुठकर बच्चे समेत कहीं चली गई थी। बाद में संदीप ने पुलिस से गुहार लगाई और अब पुलिस की मदद से पत्नी को टमाटर गिफ्ट किए तो मान गई और लौट आई।

PunjabKesari

दरअसल, संजीव एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं, साथ ही टिफिन का भी काम करते है, वह लोगों के टिफिन व ढाबा के लिए खाना बनाते हैं। चार दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे सब्जी में जायका लाने के लिए टमाटर डाल दिया।

PunjabKesari

यह बात जैसे ही उसकी पत्नी आरती बर्मन को पता चला वो आग ब बबूला हो गई, और नाराज होकर अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कहीं चली गई, पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा लेकिन उनकी पत्नी उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कही चली गई। 

PunjabKesari

जब संजू को टमाटर का उनके जीवन मे कितनी अहमियत है। यह बात समझ आई तो वो अब इस बात की शपथ ली है कि वो अपने जीवन मे कभी भी टमाटर का उपयोग नहीं करेंगे, टमाटर के चलते पत्नी ने पति को छोड़कर चली गई।

PunjabKesari

उसी पत्नी को पाने के लिए पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस पति पत्नी को समझाइश देकर टूटे रिश्ते को जोड़कर एक बार फ़िर पति पत्नी के एक साथ कर दिया। वही अब पति पत्नी को टमाटर भेट कर दोबारा कभी भी पत्नी के बिना पूछे टमाटर का उपयोग करने का वादा कर रहा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!