Edited By Desh sharma, Updated: 15 Sep, 2025 06:46 PM

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा मामले में ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है। कैलाश ने कहा है कि बिहार में मतगणना सूची का पुनः परीक्षण हो रहा है, ऐसे में कई लोग वहां से भाग रहे हैं ।
इंदौर(सचिन बहरानी): कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा मामले में ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है। कैलाश ने कहा है कि बिहार में मतगणना सूची का पुनः परीक्षण हो रहा है, ऐसे में कई लोग वहां से भाग रहे हैं । जो घुसपैठिए के रूप में बिहार में रह रहे थे हो सकता है उसमें से यह घुसपैठिये हो और जो बिहार से खंडवा आए हो। मध्य प्रदेश सरकार इसके प्रति गंभीर है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
हम “रण” में भी हम आगे हैं और “रन” में भी आगे
वही कल एशिया कप में हुए भारत -पकिस्तान मैच को लेकर भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है । कैलाश ने कहा है कि हम “रण” में भी हम आगे हैं और “रन” में भी आगे हैं। भारत ने अपनी श्रेष्ठता हर क्षेत्र में और हर मैदान में सिद्ध की है।